पहली खबर Latehar: अविभाजित बालूमाथ प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत रूद ग्राम निवासी मुनिया मसोमात विधवा पेंशन के लिए पिछले पांच वर्षों से दर-दर भटक रही हैं. जानकारी देते हुए मोसोमात मुनिया ने बताया कि 22 सितंबर 2018 को मेरे पति का अचानक निधन हो गया. तब से मैं आज तक पेंशन के लिए बारियातु प्रखंड कार्यालय में दर्जनों बार, पंचायत में लगे शिविर व हाल ही में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगे शिविर में भी आवेदन दे कर थक चुकी हूं. प्रखण्ड कर्मियों की लापरवाही के कारण आज तक पेंशन नहीं मिला. मेरे पति के निधन के बाद घर का बोझ मेरे उपर आ पड़ा. मेरे परिवार में मैं और तीन बेटी व एक छोटा बेटा कुल पांच सदस्य हैं. बेटी मनिषा कुमार उम्र 14 वर्ष मुस्कान कुमारी 12 वर्ष, मनिका कुमारी 10 वर्ष व एक पुत्र राजदीप गंझु 8 वर्ष का भरण पोषण मेहनत मजदूरी कर करती हूं. उन्होंने बताया कि मेरा दूसरा अजिविका का कोई सहारा नहीं है. सरकार द्वारा चलाई जा रही कोई भी योजनाएं मेरे लिये लगता है कि नहीं है. ऐसे स्थिति में बच्चों का भरणपोषण के साथ साथ पढ़ाई लिखाई की समस्या जटिल होता जा रहा है. मैं एक अकेली कमाउ सदस्य हूं. सभी परिवारों का भरणपोषण नहीं कर पा रही हूं. कुछ दिनों में बेटियों की शादी की भी समस्या आ जाएगी. इसे देखते हुए मसोमात ने लातेहार विधायक बैजनाथ राम, उपायुक्त भोर सिंह यादव से जांच कर पेंशन व बच्चों को आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ सह सीओ दीपाली भगत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे जानकारी में नहीं है. मैं स्वयं जांच कर पेंशन, आवास और बच्चों की पढाई की व्यवस्था कराउंगी. दूसरी खबर
दुर्घटना रोकने के लिए चलाया गया वाहन जांच अभियान
Latehar: पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर शहर के चेकनाका के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. 8 वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने पकड़ा गया. जिन्हें बाद में हेलमेट खरीदने पर छोड़ दिया गया. तथा कई वाहन चालक ट्रिपल लोड बिना हेलमेट के चल रहे थे, उन्हें कड़ाई से हिदायत देते हुए उठक बैठक करवा कर छोड़ दिया गया. उन्होंने बिना हेलमेट लगाए बाइक नहीं चलाने और बाइक के पीछे बैठे लोगों को भी हेलमेट लगाने की हिदायत वाहन चालकों को दी है. तीसरी खबर झारखंड बचाओ मोर्चा पर कार्यक्रम का आयोजन
Latehar: झारखंड बचाओ मोर्चा सम्मेलन के बैनर तले आदिवासी वासओड़ा के तत्वावधान में झारखंड बचाओ मोर्चा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद मुख्य संयोजक सह बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रोम , विशिष्ट अतिथि मंगल सिंह बोबोंगा, राजू महतो, नरेश मुर्मू, एल एम उरांव प्रेमचंद मुर्मू, निरंजना हेरंज व सुभांतो मुखर्जी को माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा कि 53 संगठनों को मिलाकर झारखंड बचाओ मोर्चा का स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि बिहार से झारखंड अलग होने के बाद भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. हेमंत की सरकार बनने के बाद यहां के मूल निवासी, आदिवासी, हर समाज के लोगों से जो झारखंड सरकार ने वादा किया था. उसे पूरा करने पर विफल रही. सरकार बनने से पहले हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों से वादा किया था कि जल जंगल जमीन, एसपीटी एक्ट, सीएनटी एक्ट, 1932 खतियान, पेसा एक्ट को लागू करेंगे. इन सारे मुद्दे पर सरकार विफल रहे. यह सभी एक्ट होने के बाद भी लागू नहीं होने पर यहां के मूल निवासियों के लिए जमीन नहीं बच पा रही है. उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पेसा एक्ट लागू कर दिया गया है. जबकि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज बनने की घोषणा एक ही दिन की गई थी. झारखंड बचाओ मोर्चा के माध्यम से सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखने का काम किया जा रहा है. आदिवासी और मूल वासियों के हक में लड़ाई लड़ने के लिए हम सब कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार झून झूंना दिखाने का कार्य कर रही हैं. पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोगा ने बताया कि पूरे संथाल परगना में सुखाड़ के चलते लोग पलायन कर रहे हैं. और बताएं कि कोई भी पंचायतों में मनरेगा योजना से संबंधित कोई भी काम शुरू हुआ है. मंच का संचालन रंजु उरांव ने किया. मौके पर मुख्य रुप से बिरसा मुंडा हरदयाल भगत राजीव कुमार भास्कर, सुकू उरांव, मोती उरांव, प्रभात मींज, राधिका पासवान, सर्वजीत उरांव, सुरेश उरांव राजेंद्र राव इंद्रदेव उरांव रामकेवल उरांव, आर्यन उरांव, चैतू उरांव, गोपाल सिंह, महेश कुमार महावीर परहिया, प्रेमचंद उरांव ,रतन उरांव,जितेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. चौथी खबर परत दर परत खुल रही है जल जीवन मिशन की पोल
Latehar: जल जीवन मिशन योजना के तहत व्यापक गड़बड़ियां की गयी है.जिले में इस योजना के तहत शहर एवं गांव के सभी घरों में जलापूर्ति की सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है. भारत सरकार की महत्वकांक्षी इस योजना के क्रियान्वयन के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस योजना का सचिव नामित किया गया है. उनकी देखरेख में ही जल जीवन मिशन योजना का कार्य निष्पादित किया जा रहा है. दुखद तो यह है कि यह योजना जिले में पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. कई ऐसे गांव हैं, जहां दो से तीन कनेक्शन करके 75 - 80 कनेक्शन करने का आंकड़ा प्रस्तुत किया गया है. शुभम संदेश की टीम रविवार को मनिका के मटलोंग पंचायत का भ्रमण किया तो पाया कि कुल 9 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया गया है, लेकिन जब सरकारी आंकड़े देखते हैं तो वहां 279 कनेक्शन कर राशि का भुगतान हो चुका है. इस संदर्भ में जब स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें योजना की पूरी जानकारी नहीं है. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुजुर का कहना है कि इस योजना के तहत जिला भर में नलों की जाल बिछायी जा रही है. पांचवीं खबर 13 जनवरी से श्री शिव,शनि देव मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव
Latehar: अगामी 13 जनवरी से जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित श्री शिव शनि देव मंदिर का वार्षिकोत्सव को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. इस वार्षिकोत्सव पर दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मंदिर के अध्यक्ष निर्मल महलका ने बताया कि श्री शिव,शनि देव मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली जाएगी. इस कलश यात्रा में लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम शिरकत करेंगे एवं 14 जनवरी को पूजन एवं भंडारा का कार्यक्रम आयोजित होगा. श्री महलका ने लातेहार वासियों से मंदिर के वार्षिकोत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए तन मन धन से सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने सभी भक्तजनों से मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की भी अपील की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment