Search

लातेहार : महुआ चुनने गयी महिला जंगली हाथियों के हमले से घायल, रिम्स रेफर

Latehar :   जंगली हाथियों के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्‍स, रेफर कर दिया गया है. यह घटना बालुमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोईया गांव की है. घायल महिला की पहचान मारंगलोइया ग्राम निवासी सुनीता देवी (38) के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार, सुनीता शनिवार की सुबह  जंगल में महुआ चुनने गयी थी. तभी जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया. शोर मचाने के बाद उसके साथ जंगल गये लोग जमा आये और हाथियों को वहां से भगाया. साथ गये लोग घायल अवस्‍था में उसे बालुमाथ स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले गये. जहां चिकित्‍सकों ने उसका प्राथमिक इलाज कर रिम्‍स रेफर कर दिया.  चिकित्‍सकों के अनुसार, महिला के पेट में आतंरिक चोटें आयी है, इस कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी है. इधर परिजनों ने वन विभाग से इलाज के लिए आर्थिक मदद करने और मुआवजा देने की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp