Search

लातेहार : महिलाओं ने सामूहिक रुप से की अनंत चतुर्दशी की पूजा- अर्चना

Latehar : लातेहार जिले के कई इलाकों में अनंत चर्तुदशी का पर्व मनाया गया. जिले के लोगों ने पारंपरिक तरीके से यह पर्व मनाया. इस मौके पर विभिन्न मंदिरों और घरों में श्रद्धालुओं को सामूहिक रुप से पूजा की गई. शहर के प्राचीन शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, ठाकुरबाड़ी, मनोकामना सिद्धि हनुमान मंदिर व ब्रजांगदेव सेवा संस्थान में पूजा -अर्चना की गई. पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/appeal-of-ranchi-district-administration-ration-card-holders-should-lift-ration-for-the-month-of-august/">रांची

जिला प्रशासन की अपील- राशन कार्डधारी अगस्त महीने का कर लें राशन का उठाव
इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/latehar-child-injured-after-being-hit-by-vehicle-people-reached-sadar-hospital/">लातेहार

: वाहन की चपेट में आने से बच्चा घायल, लोगों ने पहुंचा सदर अस्पताल

महिलायें सौभाग्य की रक्षा एवं सुख के लिए व्रत करती हैं

इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की कथा सुना और सामूहिक रुप से गीत गाये. बज्रांगदेव सेवा संस्थान के संस्थापक सह पुजारी पंडित त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि भाद्र मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को अनंत चर्तुदशी का पर्व मनाया जाता है. इस पर्व में भगवान विष्णु की कथा श्रवण करने से सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है. उन्होने कहा कि महिलायें सौभाग्य की रक्षा एवं सुख के लिए एवं पुरूष यश एवं ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं. इसे भी पढ़ें - चांडिल">https://lagatar.in/chandil-truck-and-container-collided-on-nh-33-driver-injured/">चांडिल

: एनएच-33 पर आपस में भिड़ा ट्रक और कंटेनर, चालक घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp