Latehar: वन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि महुआडांड़ थाना क्षेत्र के सोहर पाठ जंगल में वनों की अवैध कटाई कर लकड़ी तस्करों के द्वारा उसकी तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम बनायी गयी. टीम ने जंगल में छापेमारी अभियान चलाकर जावेद अंसारी, पिता कयूम अंसारी (लुरगुमी) को गिरफ्तार किया. उसके पास से पांच पीस चौखट और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. यह छापामारी अभियान थाना प्रभारी अवनीश कुमार और वन पाल कुंवर गंझू के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest