Search

लातेहारः आजसू के स्थानपना दिवस समारोह में भाग लेंगे जिले के कार्यकर्ता

Latehar : आजसू पार्टी का स्थापना दिवस 22 जून को रांची के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में  मनाया जायेगा. इसमें लातेहार जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय की अध्यगक्षता में बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष व पलामू प्रमंडल के प्रभारी हसन अंसारी व झारखंड आंदोलनकारी बसंत महतो शरीक हुए. हसन अंसारी ने कहा कि आजसू पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. यह आंदोलन झारखंड की अस्मिता, अधिकार और विकास के लिए है.  22 जून को स्थापना दिवस हमारे लिए केवल उत्सव नहीं, बल्कि संकल्प लेने का दिन है.

उन्होंने लातेहार जिला से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में राहुल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह, सदस्य राकेश सिंह, श्रवण पाण्डेय, बीरेंद्र ठाकुर, सद्दाम अंसारी, नितेश जयसवाल, विकास कुमार, रवि वर्मा, रीमा देवी सहित छात्र इकाई व युवा मोर्चा के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp