Search

लातेहारः वीबी राम जी कानून के विरोध में सड़क पर उतरे मजदूर

Latehar : केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को खत्म कर नया वीबी राम जी कानून लाये जाने के विरोध में लातेहार जिले के मनिका के मजदूरों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. ग्राम स्वराज मजदूर संघ व अन्य सामाजिक संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकालकर विरोध जताया. रैली हाई स्कूल से शुरू होकर पचफेडी होते हुए प्रखण्ड कार्यालय परिसर पहुंचकर संकल्प सभा में तब्दील हो गई.


संकल्प सभा में सर्वप्रथम का माले के पूर्व विधायक शहीद महेंद्र सिंह  को श्रदांजली दी गई. भाकपा (माले) के प्रखण्ड सचिव मुनेश्वर सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह ने जीवन पर्यंत गरीब-गुरबों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए अपनी जान दे दी. झारखण्ड मनरेगा वाच के राज्य संयोजक जेम्स हेरेंज ने कहा कि केंद्र सरकार साजिश के तहत मजदूरों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर रही है. लोकसभा में जल्दबाजी में वीबी राम जी कानून लाना इसी साजिश का हिस्सा है.


संकल्प सभा में जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष,नगीना बीबी, राजू उरांव, मकलदेव सिंह, मरियम तिर्की, सुखदेव सिंह, सुखमनी देवी, शानियारो देवी, श्यामा सिंह, पचाठी सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजेश्वर सिंह ने विचार रखे. आन्दोलन के अगले चरण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन सभी ग्राम सभाओं से नए कानून के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने, 22 को दिल्ली में मनरेगा बचाओ संग्राम में मनिका से अधिक से अधिक लोग शामिल होने, 30 जनवरी को गांधी सहादत दिवस पर उपवास रखने व 2 फ़रवरी को मनरेगा दिवस के दिन रांची के मोराबादी में आयोजित जनाक्रोश रैली में शामिल होने की अपील की गई.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp