Latehar: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (उद्यान प्रभाग) के तत्वावधान में 24 मार्च को न्यू टाऊन हॉल में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एनबीएचएम) योजना के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय मधुमक्खी पालन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला सहकारिता पदाधिकारी जागमणि टोपनो, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला भूमि सरंक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए मधुमक्खी पालक किसान व प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन की तकनीकी व सूक्ष्म जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने मधुमक्खी पालन के तौर-तरीके व मधु से जुड़े उत्पादों के व्यवसायिक प्रयोग के बारे में बताया. कार्यशाला का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वाले किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करना था, जिससे वे इस व्यवसाय को अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकें. इसमें किसानों को मधुमक्खी पालन की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ आर्थिक रूप से इसे सफल बनाने के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया गया. इसे भी पढ़ें – शिंदे">https://lagatar.in/kunal-kamra-had-to-pay-a-heavy-price-for-taking-a-dig-at-shinde-shiv-sena-workers-vandalised-hotel-where-show-was-held/">शिंदे
पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शो वाले होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
लातेहार: मधुमक्खी पालन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment