में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ के पार : वित्त मंत्रालय)
छात्रों को शैक्षणिक के अलावा अन्य गतिविधियों में भी रुचि रखनी चाहिए
नृत्य कलाकार शोभा बिष्ट ने कहा कि ओड़िसी भारतीय राज्य ओडिशा की एक शास्त्रीय नृत्य शैली है. यह एक प्रमुख प्राचीन भारतीय शास्त्रीय नृत्य है जो ओड़िशा के हिंदू मंदिरों में उत्पन्न हुआ था. उन्होंने कहा कि रूट्स टू रूट्स संगठन सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से शांति को बढ़ावा देता है. विद्यालय के प्राचार्या देवनिसिया तिर्की ने कहा कि छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा अन्य गतिविधियों में भी रुचि रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गायन, वादन व नृत्य संगीत की तीन विद्याएं हैं. लोग नृत्य के माध्यम से भी अपनी भावनाओं को एक दूसरे तक पहुंचा सकते हैं. वर्कशॉप में आठवीं, नौवीं व 11 वीं के छात्राओं ने भाग लिया. इले कर छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. सभी ने इस वर्कशॉप को उपयोगी बताया. इसे भी पढ़ें : CA">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-ca-neeraj-mittal-ram-prakash-and-tara-chand-again-for-3-days/">CAनीरज मित्तल, राम प्रकाश और तारा चंद से दोबारा 3 दिनों तक पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत [wpse_comments_template]
Leave a Comment