Search

लातेहारः महिला मेटों को मनरेगा में सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन

Latehar : लातेहार जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को महिला मेटों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. लीड्स संस्था महुआडांड़ प्रखंड से महिला मेटों को मनरेगा योजनाओं में मेट के रूप मे जोड़ने का कार्य कर रही है. डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उदघाटन किया. उन्होंने सभी मेटों को सक्रिय रूप से मनरेगा में कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही एनएमएमएस एप के माध्यम से योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने की जानकारी दी.


डीडीसी ने  महिला मेटों से कहा कि अपने कार्य से अपने गांव व पंचायत को सशक्त बनाएं. साथा मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखें. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  अल्का हेंब्रम ने महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, वन स्टॉप सेंटर, महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं के साथ टॉल फ्री नम्बर देते हुए इस पर विस्तृत जानकारी दी. डीएसई गौतम कुमार साहू ने भी विचार व्यक्त किए. कहा कि केंद्र सरकार ने नव भारत साक्षरता अभियान के जरिए 21 सितंबर  को झारखण्ड के हर मध्य विद्यालय में कैंप लगाकर सभी को साक्षर करने की पहल की है.


लीड्स के वरिष्ठ परियोजना समन्यवक महेन्द्र कुमार  ने लीड्स के कार्य व उद्देश्यों के बारे में चर्चा की. कार्यशाला में माहवारी व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए महिला मेटों को इसकी जानकारी दी गई. कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला तकनीकी विशेषज्ञ, यूनिसेफ अभिषेक एवं लीड्स के सभी स्टाफ महेन्द्र कुमार, निशा त्रिपाठी, रंजीत भेंगरा, प्रतिभा कुमारी, प्रिया कुमारी, राजेन्द्र उरांव, संगीता, कुलदीप, राजेश्वरी सहित कुल 60 महिला मेट उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp