Search

लातेहार : ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन

Latehar : पिरामल फाउंडेशन ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने को लेकर एक कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन किया. इस कार्यशाला में प्रखंड के मुखिया व पंचायत सचिवों ने भाग लिया. कार्यशाला का उदघाटन प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा और प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर पीरामल के एबीसी टीम की जयश्री नाग और गायत्री कुमारी ने पीपीटी के माध्यम से ग्राम पंचायत योजना, जीपीपीएफटी, एलएसडीजी थीम और जीरो ड्रॉपआउट से संबंधित कई विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी.

जीपीपीएफटी फोरम का किया जायेगा गठन, पंचायतों की समस्यायों के निदान करने में मिलेगी सहायता 

कार्यशाला में ग्राम पंचायत योजना को बेहतर ढंग से बनाकर उसका क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से जीपीपीएफटी फोरम के गठन की बात कही गयी. इस फोरम में मुखिया के अध्यक्षता में सभी वार्ड मेंबर, पूर्व जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी व शिक्षा विभाग के सदस्य, स्वयं सहायता समूह और युवाओं को शामिल किया जायेगा. प्रोग्राम लीडर तनिमा घोष ने कहा कि जीपीपीएफटी फोरम के गठन से पंचायतों की समस्यायों के निदान करने में सहायता मिलेगी. सभी पंचायतों में छह से 14 साल के बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी में शत प्रतिशत नामांकन कर पंचायत को जीरो ड्रॉपआउट पंचायत घोषित करने पर भी चर्चा की गयी. कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर देबांजन बनर्जी, प्रोग्राम लीडर तनिमा घोष एवं शमीम अख्तर के अलावा जेएसएलपीएस, बीपीआरओ , महिला पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp