Search

लातेहार : रंगारंग कार्यक्रम के साथ विश्व आदिवासी दिवस संपन्न

लातेहार/चंदवा : ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय चंदवा के प्रांगण में विश्व आदिवासी दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ. चकला, अंबाटांड़ के विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन विकास कुमार भगत के नेतृत्व में जतरा टोंका में किया गया. विश्व आदिवासी दिवस आदिवासीयत की पहचान के साथ कला संस्कृति एवं भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मनाया जाता है. लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया जाता है कि भाषा संस्कृति ही आपकी पहचान है इसलिए आदिवासियों को दक्षिणी भाषा संस्कृति को बचाए रखते हैं. अपने पूर्वजों के बताए रास्ते को नहीं छोड़ना चाहिए. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/veterinary-camp-will-be-organized-in-256-panchayats-of-dhanbad-district/">धनबाद

जिले की 256 पंचायतों में लगेगा पशु चिकित्सा शिविर https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/lateehar-programmme-2-2-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" />

धूमधाम से मना विश्व आदिवासी दिवस

कामता पंचायत के जोबिया में गंगाधर लाल भगत ने सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम भारत के आदिवासियों के लिए संविधान में बहुत तरह के अधिकार मिले हुए हैं जिसको हम सबको जानने की आवश्यकता है. संविधान में दिए गए अधिकार का लाभ हम सबों को लेने की आवश्यकता है. इसी तरह से शासन पंचायत के सीकनी चंदवा के खेत राजा मध्य विद्यालय में भी बहुत ही धूमधाम से रंगारंग तरीके से नाच गाने के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इसे भी पढ़ें- मनोहरपुर">https://lagatar.in/sarla-birla-university-students-will-go-to-university-of-california-for-internship/">मनोहरपुर

: तिरला में कुडुख सरना जागरण मंच ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp