Latehar: सीआईसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड में स्थित महुआमिलान और निंदरा रेलवे स्टेशन के बीच पुतरी टोला ग्राम के पोल संख्या 172/35 के समीप बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन (बीडी) पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. मृत युवक की पहचान जोसेफ तुरी पिता रंथू तुरी (खड़िया टोला, तलसा तिसिया, लोहरदगा) के रूप में की गयी है.
मृतक के पिता ने बताया कि वे अपने पुत्र व संबंधियों के साथ बीडी ट्रेन से टोकिसूद से टोरी लौट रहे थे. इसी दौरान निंद्रा स्टेशन और महुआमिलान के बीच पुतरी टोला के समीप अचानक उनका बेटा ट्रेन से गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट आई. घटना कि सूचना पाकर आरपीएफ टोरी ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा भिजवाया. अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया व अग्रतर कार्रवाई में जुट गई. परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 19 अप्रैल को होनी थी.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने मोदी की तारीफ की, कहा, वे जेलेंस्की और पुतिन दोनों को गले लगा सकते हैं…मैं गलत था…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3