Latehar: एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमू चौक के समीप कलही नाला के पास की है. मृतक की पहचान पोखरी खुर्द निवासी 25 वर्षीय मंजीत राम पिता राजेश राम के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मंजीत बरवाडीह से अपने गांव लौट रहा था. कुलही नाला के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बरवाडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे