Latehar : चतरा जिले के हंटरगंज से रांची जा रही बस पर सवार एक युवक की शनिवार को सफर के दौरान अचानक मौत हो गयी. युवक की पहचान हंटरगंज निवासी जयगोविंद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार (33 वर्ष) के रूप में की गई. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, अभिषेक कुमार सिंह अर्सलान नामक यात्री बस से रांची जा रहे थे. बस जब बालुमाथ पहुंची, तो पास की सीट पर बैठे एक यात्री ने देखा कि उसके शरीर में किसी प्रकार हरकत नहीं हो रही है. उसने बस कंडक्टउर को इसकी सूचना दी.
इसके बाद युवक को बालुमाथ में उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अब तक यह पता नहीं चल पाया है युवक की किस परिस्थिति में मौत हुई है. डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जेी में लेकर पोस्टकमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पंताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment