
लातेहार : सड़क हादसे में घायल युवक की रिम्स ले जाते समय मौत

Latehar : सदर थाना क्षेत्र के पोचरा मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम हुई बाइक व ऑटो की सीधी टक्कर में घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. मृतक युवक की पहतान अशफाक अंसारी के रूप में हुई है. फिलहाल उसका शव सदर अस्पताल, लातेहार में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे बारिस अंसारी व अशफाक अंसारी दोनों बाइक से लातेहार शहर से अपने घर पोचरा जा रहे थे. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही ऑटो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉ श्रवण महतो ने उनका प्राथमिक इलाज किया. इसके बाद अशफाक अंसारी की नाजुक हालत को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.