Latehar : लातेहार जिले के बरवाडीह-डालटनगंज मुख्य मार्ग पर शांति निकेतन आवासीय विद्यालय के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार के धक्के से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक पैदल ही जा रहा था, तभी कार ने उसे चपेट में ले लिया. घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से घायल युवक को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमएमसीएच, डालटनगंज रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने पर बरवाडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार वाहन व चालक की पहचान की जा सके. यह भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/hafizul-spoke-on-phone-in-the-house-pradeep-yadav-protested-speaker-snatched-the-mobile/">सदन
में हफीजुल ने फोन से की बात, प्रदीप यादव ने किया विरोध, स्पीकर ने छीना मोबाइल
लातेहार : कार के धक्के से पैदल जा रहा युवक घायल, हालत गंभीर

Leave a Comment