Search

लातेहार : घर में गैस सि‍लिंडर फटने से झुलसा युवक, गंभीर

Latehar : लातेहार जिले के मनिका में मंगलवार की दोपहर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक युवक झुलस गया. गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मनिका थाना क्षेत्र के माइल गांव की है.  आग लगने से घर और दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया है. झुलसे युवक चंदन कुमार सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, माइल गांव के वीर बुधु भगत चौक पर चंदन कुमार सिंह का घर है. घर में वह कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य सामान भी बेचता है. दोपहर में खाना बना रहा था, इसी दौरान  गैस सिलेंडर में आग लग गई. इससे पहले कि चंदन कुमार सिंह कुछ समझ पाता आग पूरे घर में फैल गयी और वह उसमें बुरी तरह झुलस गया. किसी प्रकार उसने घर से बाहर भाग कर अपनी  जान बचाई. बाद में सिलेंडर फटने से घर और दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आग की चपेट में आने से एक बाइक व दुकान में रखा सामान भी जल गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मनिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों का कहना है कि जहां चंदन का घर है वहां आसपास कोई मकान नहीं है. अगर यह घटना घनी आबादी में घटती तो जानमाल का काफी नुकसान हो सकता था. यह भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-took-a-dig-and-said-wherever-the-cm-went-the-whole-country-was-plunged-into-darkness/">बाबूलाल

ने ली चुटकी, कहा-CM जहां गए पूरा देश ही अंधेरे में डूब गया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp