Barwadih, Latehar: बरवाडीह प्रखंड के मंगरा शक्ति केंद्र के डोरामी गांव में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास सिंह की अध्यक्षता में युवा चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को 400 लोकसभा सीटों में विजयी बना कर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया. विकास सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब को छत, नि:शुल्क राशन, मुफ्त इलाज, शौचालय, जनधन खाता, पीएम किसान सम्मान, स्वनिधि योजना के साथ-साथ युवा वर्ग के लिए कई योजनाओं को संचालित किया हैं. केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभार्थी घर-घर में है. उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक-एक व्यक्ति मोदी सरकार को वोट देकर फिर से सत्ता में लायेगा. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विवेक सिंह, दिलीप यादव, भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, महामंत्री पारस जायसवाल, हेमंत कश्यप एवं महिला मोर्चा की सदस्य रूपानी देवी के अलावा कई भाजपा नेता, कार्यकर्ता व लाभार्थी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव, ट्वीट कर दी जानकारी