Latehar : सदर थाना क्षेत्र के मोंगर पंचायत के हरका नदी के समीप बंद पड़े एक होटल में शुक्रवार की पूर्वाह्न एक युवक फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान हरका ग्राम निवासी पप्पू राम के 17 वर्षीय पुत्र अंकुर कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि युवक शुक्रवार की सुबह तकरीबन आठ बजे अपने लातेहार स्थित नये मकान से हरखा नदी के पास गया था. उसके कुछ देर बाद उसका रीति कुमार (हरखा) वहां पहुंचा. इसके बाद दोनों ने काफी देर तक बातचीत की. इसी दौरान रीति कुमार पानी पीने के लिए कुछ दूरी पर चला गया. जब वह पानी पीकर वापस लौटा तो देखा कि होटल का दरवाजा बंद है. काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो रीति ने उसे फोन किया. इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद रीति घबरा कर गांव वापस आ गया और लोगों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीण वहां पहुंच कर होटल के एसवेस्टस की छत तोड़ कर कमरे के अंदर प्रवेश किया. वहां अंकुर फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया. इसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-temporary-workers-of-health-department-will-not-get-salary-for-5-months-durga-puja-will-remain-dull/">धनबाद
: स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी कर्मियों को 5 माह से वेतन नहीं, फीकी रहेगी दुर्गापूजा [wpse_comments_template]
लातेहार : युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या











































































Leave a Comment