Latehar : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी गांव में शनिवार को करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. मृतक की पहचान गांव के मुकेश यादव के पुत्र पप्पू यादव (22 वर्ष) के रूप में की गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही थानेदार रामाकांत गुप्ता के निर्देश पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानेदार रामाकांत गुप्ता ने कहा कि परिजनों ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है. हालांकि करंट कैसे और कहां लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. युवक के परिजन भी सदर अस्पताल मे मौजूद रहे. लेकिन उनलोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इससे संदेह की स्थिति उत्पभन्न हो गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment