Latehar : रांची-मेदिनीनगर एनएच-39 पर लातेहार के त्रिवेणी स्कूाल के पास बोलेरो की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया. युवक की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के हुटाप के जिलिंग निवासी पलामी गंझू के 25 वर्षीय पुत्र गुरजन गंझू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गुरजन गंझू चंदवा बाजार से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान त्रिवेणी स्कूल के समीप बोलेरो वाहन ने उसे धक्का मार दी. धक्कां मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायल युवक को सड़क से उठाया और 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment