Search

लातेहार: आयुष्मान आरोग्य केंद्र का जिप सदस्‍य ने किया उद्घाटन

Latehar: जिला परिषद सदस्‍य (बरवाडीह पश्चिमी) ने सरकार के द्वारा दी जा रही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की. शेखर बरवाडीह प्रखंड के छेचा पंचायत में नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य केंद्र का उद्घाटन कर रही थीं. उन्‍होंने आगे कहा कि  इस केंद्र के शुरू होने से पंचायत के ग्रामीणों को अब उनके ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए यह केंद्र वरदान साबित होगा. अब उन्हें प्रसव के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और सरकारी योजनाओं का लाभ भी सीधे लोगों तक पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और यह केंद्र उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर मौजूद एमपीडब्लू दिल्केश्वर राम ने बताया कि इस केंद्र में प्राथमिक उपचार, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन से ग्रामीणों में प्रसन्‍नता देखी गयी. मौके पर कई लोग मौजूद थेे. इसे भी पढ़ें – दुबई">https://lagatar.in/dubai-based-arms-supplier-shariq-satha-played-a-big-role-in-the-sambhaal-violence-police-revealed/">दुबई

में बैठे हथियार सप्लायर शारिक साठा की संभल हिंसा में बड़ी भूमिका, पुलिस ने किया खुलासा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp