Search

लातेहारः जिप उपाध्‍यक्ष धनबाद डीआरएम से मिलीं, कई मांगें रखीं

Latehar : लातेहार जिला परिषद की उपाध्यक्ष अनीता देवी ने धनबाद डीआरएम से मुलाकात की. उन्‍होंने डीआरएम से बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड में रेलवे ट्रैक चौड़ीकरण को लेकर विचार-विमर्श किया. उन्‍होंने बताया कि इस रेलमार्ग पर अवस्थित बेतला राष्ट्रीय पार्क टाइगर रिजर्व होने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी कफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि रेलखंड में केड़ ग्राम सबसे नजदीक है. ट्रैक चौड़ीकरण में जैविक उद्यान के एरिया को छोड़कर रूट डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे दो स्टेशनों के बीच की दूरी बढ़ जा रही है. ऐसी स्थिति में केड़ के पास स्टेशन सुविधा देना हर दृष्टिकोण से उपयुक्त होगा. यहां एक ओर दूर-दराज से आए पर्यटकों को बेतला नेशनल पार्क जाने में काफी सुविधा होगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ आवागमन की सुविधा भी मिलेगी. उन्होंने डीआरएम से स्टेशन का नाम बेतला नेशनल पार्क रखने की मांग की और इसे जनहित, पर्यटन हित व राजस्वहित में सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया है. टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की भी मांग की. अनीता देवी ने बताया कि डीआरएम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-owes-340-crores-of-ayushman-yojana-treatment-may-stop-from-next-week/">झारखंड

में आयुष्मान योजना का 340 करोड़ बकाया, अगले हफ्ते से बंद हो सकता है इलाज
 
Follow us on WhatsApp