Search

लातेहार : जिप उपाध्यक्ष ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, एक सप्ताह में क्षतिपूर्ति का भुगतान करने की मांग की

Balumath/latehar : चंदवा प्रखंड में जंगली हाथियों ने एक जनवरी को कई घरों को क्षतिग्रस्त किया था. साथ ही फसलों और खाद्य सामाग्रियों को नष्ट कर दिया था. घर और फसलों की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता सिंह ने वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार को ज्ञापन सौंपा है. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने हाथियों द्वारा की गयी क्षति का आंकलन कर एक सप्ताह के अंदर क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने की मांग की है. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/ranchi-goods-worth-45-lakhs-stolen-from-uts-office/">रांची

: यूटीएस ऑफिस से 45 लाख के सामान की चोरी)

लातेहार डीसी को भी लिखा था पत्र, लेकिन नहीं की गयी पहल

ज्ञापन में लिखा है कि बालूमाथ एवं चंदवा के धाधू, चितरपुर, बलबल, नावाडीह पंचायत चकला के तिलैया, महुआटांड़, अरनिया टांड़, पडुवा, हरैया, तुरीसोत व अंबवाटांड़ समेत अन्य कई गांवों में पिछले दो सप्ताह से जंगली हाथियों का बड़ा झुंड भ्रमणशील है. ये हर दिन ग्रामीणों के फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी रोष एवं भय का माहौल है. वन विभाग के कर्मियों की उदासीनता के कारण अब तक ग्रामीणों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी जा सकी है. इससे पहले लातेहार डीसी को भी ग्रामीणों ने पत्र लिखा था. पत्र में लिखा था कि हाथियों को बालूमाथ व चंदवा क्षेत्र से हटाकर बेतला ले जाने की व्यवस्था की जाये. यदि स्थानीय स्तर पर यह संभव नहीं है तो विशेषज्ञों की सलाह ली जानी चाहिए. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-issues-notice-to-madhya-pradesh-government-says-not-all-conversions-are-illegal-hearing-on-february-7/">सुप्रीम

कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया, कहा, सभी धर्मांतरण अवैध नहीं, सात फरवरी को सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp