Search

लेटेंट व्यू के आईपीओ को मिला अच्छा रिस्पांस, रिटेल इन्वेस्टर्स ने किया 41 गुना से अधिक सब्सक्राइब

LagatarDesk :  लेटेंट व्यू का आईपीओ बुधवार को खुला था. सब्सक्रिप्शन का लास्ट डेट 12 नवंबर था. लेटेंट व्यू ने आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. लेटेंट व्यू के इश्यू को अच्छा रिस्पांस मिला. बुधवार को आईपीओ खुलने के बाद सब्सक्रिप्शन ने मजबूत शुरुआत दर्ज की थी. वहीं दूसरे दिन भी 8.41 फीसदी ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ मजबूत मांग देखी गयी.

पहले दिन एक घंटे में 1.21 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन

बुधवार को भी आईपीओ खुलने के एक घंटे के भीतर ही इसके 2,11,28,380 इक्विटी शेयरों के लिए 1.21 गुना सब्क्रिप्शन मिला था.  इसका रिटेल यानी छोटे निवेशकों का हिस्सा एक घंटे में ही 6 गुना से ज्यादा भर गया था. इसे भी पढ़े : क्रिप्टोमार्केट">https://lagatar.in/cryptomarket-declines-2-percent-down-in-bitcoin-shiba-falls-more-than-18-percent-in-7-days/">क्रिप्टोमार्केट

में आयी गिरावट, 2.05 फीसदी टूटा बिटकॉइन, 7 दिन में Shiba 18.26 फीसदी लुढ़का

रिटेल इन्वेस्टर्स को मिला सबसे अधिक रिस्पांस

कंपनी इस आईपीओ से करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. लेटेंट व्यू आईपीओ को रिटेल इन्वेस्टर्स से सबसे ज्यादा रिस्पांस मिला. रिटेल निवेशकों ने निर्धारित हिस्से का 41 गुना से अधिक सब्स्क्राइब किया. कर्मचारियों के हिस्से को 1.53 गुना सब्सक्राइब किया गया है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) ने अपने हिस्से का 15 फीसदी के लिए बोली लगाई. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII)  कोटे में 3.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

16 नवंबर से शुरू होगा शेयरों का अलॉटमेंट 

लेटेंट व्यू  ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 190-197 रुपये रखा था. शेयरों का अलॉटमेंट 16 नवंबर से शुरू होगा. शेयर बाजार में 22 नवंबर को शेयरों की लिस्ट‍िंग हो सकती है. इस आईपीओ के तहत कंपनी 474 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी कर रही है.  जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयर होल्डर्स द्वारा 126 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा.  नये शेयरों से जुटाये गये पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने विस्तार, अधिग्रहण, वर्किंग कैपिटल जरूरतों आदि में करेगी.  एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई  सिक्योरिटीज और हैतोंग सिक्योरिटीज इंडिया इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इसे भी पढ़े :  अक्टूबर">https://lagatar.in/retail-inflation-was-4-point-48-percent-in-october-inflation-rate-increased-due-to-increase-in-food-prices/">अक्टूबर

में 4.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर , खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण बढ़ा इंफ्लेशन रेट

 एनालिटिक्स सर्विस का काम करती है लेटेंट व्यू

लेटेंट व्यू 2006 में बनी थी. कंपनी एनालिटिक्स सर्विस जैसे डाटा और एनालिटिक्स कंसल्टिंग,  बिजनेस एनालिटिक्स आदि का काम करती है. भारत में यह अपने सेक्टर की लीडिंग कंपनी है. इसके पास ब्लूचिप ग्राहक हैं.  अमेरिका, यूरोप, एशिया और अन्य देशों में भी कंपनी का ऑफिस है. इसे भी पढ़े :  नवंबर">https://lagatar.in/the-countrys-treasury-decreased-by-1-point-145-billion-in-the-month-of-november-gold-reserves-and-fca-also-declined/">नवंबर

माह में 1.145 अरब डॉलर घटा देश का खजाना, गोल्ड रिजर्व और एफसीए में भी आयी गिरावट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp