Search

झारखंड के अस्पतालों में लगेगा लेटेस्ट एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन

Ranchi: राज्य के मरीजों को अब हाइटेक सुविधा मिलेगी. इसके तहत राज्य के हॉस्पीटल में लेटेस्ट एमआरआई और सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 132 करोड़ रुपए आबंटित कर दिए गए हैं. एक थ्री टेसला एमआरआइ मशीन की लागत 17 करोड़ रुपए होगी. जबकि 256 स्लाइस वाले एक सिटी स्कैन वाली मशीन की कीमत पांच करोड़ रुपए होगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान समय के चिकित्सा प्रणाली में एमआरआइ और सीटी स्कैन मशीन की उपयोगिता अहम हो गई है. इसे भी पढ़ें -प्रेक्षकों">https://lagatar.in/observers-inspected-the-counting-site-at-pandara-for-the-assembly-elections/">प्रेक्षकों

ने विधानसभा चुनाव को लेकर पंडरा स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

टेंडर के जरिए होगी मशीनों की खरीद

मशीनों की खरीद टेंडर के जरीए की जाएगी. संस्थान के प्राचार्य,अधीक्षक, सिविल सर्जन द्वारा क्रय किए गए मशीन उपकरण, उपस्कर, आदि के संचालन, सुख्क्षा एवं रख-रखाद की सुचारू व्यवस्था सुनिश्थित की जाएगी.

इन हॉस्पिटलों में लगेगी सिटी स्टैन और एमआरआई मशीन

एमजीएम हॉस्पीटल जमशेदपुर शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, धनबाद शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय, हजारीबाग फूलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय, दुमका मेदिनी राय चिकित्सा महाविद्यालय सदर हॉस्पीटल रांची इसे भी पढ़ें -लालू">https://lagatar.in/lalu-yadav-created-history-of-corruption/">लालू

यादव ने भ्रष्टाचार का इतिहास कायम कियाः ललन सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp