Ranchi : जेएसएससी कार्यालय का घेराव कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी कार्यालय का गेट खोलने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस-प्रशासन ने अभ्यर्थियों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन छात्र सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद छात्रों को काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया गया. इसके बाद छात्र उग्र हो गये और गेट खोलकर कार्यालय के अंदर घुस गये. इसी बीच जेएसएससी के अध्यक्ष नीरज सिन्हा की गाड़ी कार्यालय के अंदर घुसी. उनकी गाड़ी को देखकर छात्र उग्र हो गये और गाड़ी को रोक दिया है. छात्रों ने काफी धक्का-मुक्की भी की और उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया.
सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र हुआ था लीक
मालूम हो कि बीते 28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई थी. लेकिन इस परीक्षा के सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. कुछ प्रश्नों के उत्तर वाट्सएप पर परीक्षा से पहले ही वायरल हो रहे थे. जिसके बाद जेएसएससी ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी किया. पेपर कैंसिल होने से गुस्साये छात्र नामकुम स्थित जेएसएससी के कार्यालय पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
पत्रकारों के साथ मारपीट, मौके पर पहुंचे एसपी
जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र लाठीचार्ज के बाद उग्र हो गये. नाराज छात्रों ने मौके पर मौजूद पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा. उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया. छात्रों के उग्र प्रदर्शन की सूचना के बाद सिटी एसपी राजकुमार मेहता मौके पर पहुंचे.