Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस द्वारा छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे अमानवीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया. रांची में हुए इस घटना को लेकर मरांडी ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध कर रहे छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज राज्य सरकार की संवेदनहीनता और दमनकारी प्रवृत्ति को दर्शाता है.
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार लाठी और हिंसा के सहारे लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, “यह लाठीचार्ज केवल छात्रों पर नहीं, बल्कि न्याय की उम्मीद रखने वालों पर हमला है.” मरांडी ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और सीजीएल परीक्षा को प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश करें. उन्होंने कहा कि गरीब और मेहनती छात्रों की मांगों को अनदेखा करना लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है. भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को तलब किया, कहा था, बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा
Leave a Reply