- मौला अली तिरला गोला को प्रथम पुरस्कार दिया गया.
Ramgarh : रामगढ़ के बरकाकाना स्थित सीआइसी बस्ती में रविवार को चहल्लुम के अवसर पर शानदार लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया. लाठी मुकाबले में छह टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा परंपरागत लाठी, भाला, फरसा, तलवार के कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन कर खुब वाहवाही लुटी.
आयोजन में मुख्य अतिथि जीएस मल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि रमेश प्रसाद यादव, पूर्व पार्षद विनोद तिवारी, संदीप मल्होत्रा, परवेज आलम, इम्तियाज आलम, बिट्टू खान, शकील खान, अनवर हुसैन आदि उपस्थित थे. निर्णायक की भूमिका डॉ शाहनवाज खान, मो शाहीद, मो हसन राय ने निभाई. रेफरी की भूमिका क्यूम अंसारी ने निभाई.
जिन टीमों ने लाठी प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन दिया, उनमें स्टार ब्लैक कमांडों हेहल, कोबरा बटालियन चैनगड़ा, हुसैनी टीम बदाही, मौला अली तिरला, गोला, तुफान टीम बोकारो, इस्लाम तारा टीम पलानी शामिल था.
शानदार खेल प्रदर्शन में निर्णायक मंडली द्वारा मौला अली तिरला गोला को प्रथम, इस्लाम तारा टीम पलानी द्वितीय, कोबरा बटालियन चैनगड़ा तृतीय घोषित किया गया. सभी टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का संचालन ताहिर हुसैन, मो साजिद, मुमताज़ अंसारी ने किया.
Leave a Comment