Patna : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार की राजनीतिक सियासत गरमा गयी है. विपक्षी पार्टी के नेता लाठीचार्ज मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव सहित कई नेताओं ने पुलिस के इस एक्शन पर सवाल खड़े किये हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, यह बिल्कुल गलत हुआ है. वहीं लोकसभा सांसद पप्पू यादव गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचकर अभ्यर्थियों से मिले और उनसे बातचीत की.
बच्चे सवाल उठाते हैं, तो प्रशासन गुंडई पर उतर आती है -पप्पू यादव
लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में न्याय की उम्मीद कहां है? डबल इंजन की सरकार है, रोजगार और नौकरी नहीं दी… वैकेंसी नहीं आ रही है और जहां आ रही है, उसको भी आप बेच देते हैं. पेपर लीक हो जाता है. बच्चे दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं. आगे कहा कि सभी सेंटरों पर लेट से पेपर मिले. बच्चे लड़ेंगे क्योंकि ये उनकी जिंदगी का सवाल है. कहा कि पुलिस गुंडई करती है. बच्चों और बेटियों को मारा जा रहा है. इसमें सारा सिस्टम शामिल है. कब तक मेधावी छात्रों की जिंदगी बर्बाद होगी. पप्पू याद ने राहुल गांधी से करते हुए कि आप हमेशा छात्रों के लिए लड़ते रहते हैं, इसलिए आप बिहार बीपीएससी बच्चों की आवाज बनें. कांग्रेस को खड़ा करें.
#WATCH पटना, बिहार: लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बिहार में न्याय की उम्मीद कहां है? डबल इंजन की सरकार है, रोजगार और नौकरी नहीं दी… वैकेंसी नहीं आ रही है और जहां आ रही है उसको भी आप बेच देते हैं। पेपर लीक हो जाता है। बच्चे दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं… सभी सेंटरों पर… https://t.co/hR8ITXXQKn pic.twitter.com/hIDeJJKyqA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2024
धरने पर बैठे छात्रों पर इस तरह से लाठीचार्ज कर रहे, जैसे वे सरहद पर हैं : मनोज झा
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि सबूत है कि कई जगहों पर 45 से 50 मिनट लेट से परीक्षा ली गयी. लेकिन वक्त पर पेपर ले लिया गया. क्या ये अन्याय नहीं है? क्या इसे गलत ना माने? वे शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हुए हैं और आप जाकर इस प्रकार लाठीचार्ज कर रहे हैं जैसे वे सरहद पर हैं. वे आपके दुश्मन नहीं हैं. कहा कि आज के समय अगर आपातकाल जैसे प्रदर्शन होने लगे तो क्या ये निजाम उसे स्वीकार करेगा? सरकार चला कौन रहा है? क्या भाजपा ने वहां अधिकारियों के माध्यम से कब्जा कर लिया है?. सरकार को छात्रों की मांग पर विचार करना चाहिए और इस प्रकार की हरकतों से बाज आना चाहिए.
#WATCH दिल्ली: पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर RJD नेता मनोज झा ने कहा, "….सबूत हैं कि कई जगहों पर 50-45 मिनट लेट से परीक्षा ली गई लेकिन वक्त पर पेपर ले लिया गया। क्या से अन्याय नहीं है? क्या इसे गलत ना माने? वे शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हुए हैं और… pic.twitter.com/MVmRdDjD6O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2024
नीतीश को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताने वाले नेता आज उनके तानाशाही निर्णयों को सही बता रही : तेजस्वी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर एनडीए और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चंद माह पूर्व तक एनडीए के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बताकर, उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे. अब वही बीजेपी, एलजेपी और हम के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर बीपीएससी परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवाने की इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे हैं. नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते हैं, लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से उन्हें नफरत है. समस्त स्वार्थी एनडीए नेताओं का यही हाल है.
बीपीएससी कार्यालय घेरने गये छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायी
बता दें कि पटना के गर्दनीबाग में छात्र 18 दिसंबर से धरने पर बैठे हैं और फिर से परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने गये, जहां पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया. इतना ही नहीं पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनपर भी जमकर लाठियां बरसायी. पुलिस की लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गये.
छात्रों को उकसा रहे हैं कोचिंग संस्थान : डीएम चंद्रशेखर सिंह
उधर पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर जिला प्रशासन ने सफाई दी है. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि छात्रों को उकसाने की कोशिश हो रही. इसके पीछे जिन लोगों की संलिप्तता है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा. उन्होंने कुछ कोचिंग संस्थान के नाम बताये हैं, जो छात्रों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. कई कोचिंग संस्थानों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.
आयोग ने 13 दिसंबर को 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा ली थी
बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 दिसंबर को 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा ली थी. 950 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. जिसमें 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पटना के बापू परीक्षा परिसर में 12000 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन वहां हंगामा हो गया था. इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा रद्द कर दी. बीपीएससी ने कहा, 12000 अभ्यर्थियों की परीक्षा 4 जनवरी को दोबारा ली जायेगी.
छात्रों की सभी परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा रद्द करने की मांग
इस घोषणा के बाद बीपीएससी अभ्यर्थी सभी परीक्षा केंद्रों पर हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग करने लगे. वे री एग्जाम लेने की मांग को लेकर 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना दे रहे हैं. आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंच गये. वहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया,