Search

Laughter Chef 3 टीम ने दिया Bharti Singh को सरप्राइज बेबी शावर , वीडियो वायरल

Lagatar desk : कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह, जो इन दिनों अपने दूसरे बच्चे की प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं, इस बीच ‘लाफ्टर शेफ 3’ की टीम ने एक प्यारा सा सरप्राइज दिया. टीम ने सेट पर उनका सरप्राइज बेबी शावर आयोजित किया. इस सेलिब्रेशन में जन्नत जुबैर, तेजस्वी प्रकाश, जैस्मिन भसीन और एली गोनी समेत कई टीवी सितारे शामिल हुए.

 


प्रेग्नेंट भारती सिंह की पार्टी


भारती सिंह का 2025 में दूसरी बार मां बनने का सपना सच हो रहा है क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. कॉमेडियन से होस्ट बनीं भारती लाफ्टर शेफ 3 के सेट पर अपने दोस्तों द्वारा एक सुपर स्पेशल बेबी शावर बैश को देख सरप्राइज रह गईं. इस सेलिब्रेशन का इंतजाम तेजस्वी प्रकाश, जन्नत जुबैर, जैस्मीन भसीन, एली गोनी, कृष्णा अभिषेक और उनके कुछ दोस्तों ने साथ मिलकर किया था. बेबी शावर पार्टी देख वह सरप्राइज हो गईं.

 

भारती सिंह की बेबी शावर पार्टी


16 नवंबर, 2025 को जन्नत जुबैर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारती सिंह की सरप्राइज बेबी शावर बैश की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली फोटो में जन्नत, कॉन्ट्रास्टिंग पैंट के साथ शॉर्ट ब्लश-पिंक पेप्लम टॉप पहने, भारती को गले लगाती हुई दिखी.

 

होने वाली मां एक लॉन्ग नेवी ब्लू ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को पीछे बांधकर अपना मेकअप हल्का रखा था. एक और फोटो में भारती, जन्नत, जैस्मिन और तेजस्वी के साथ पोज देती दिखीं. अगली तस्वीर में तेजस्वी और जन्नत, भारती का बंप पकड़कर पोज देती दिखीं. वे लिखे बैकग्राउंड और रंगीन गुब्बारों के साथ पोज दे रही थीं. इस पार्टी में एली गोनी, जैस्मिन भसीन, जन्नत ज़ुबैर, करिश्मा शाह, तेजस्वी प्रकाश और भी बहुत से लोग शामिल हुए.

 


भारती सिंह को मिला सरप्राइज


भारती ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि टीम ने उन्हें शूट के लिए बुलाया और एक प्यारा सा बेबी शावर सरप्राइज दिया. कॉमेडियन ने उन्हें बहुत प्यारा कहा. उन्होंने बताया कि उनका पहला बच्चा और उनके पति उनके साथ नहीं थे और उन्हें डर लग रहा था क्योंकि इतने सारे लोग वहां थे. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सोच सकते हैं, 'हमें क्यों नहीं बुलाया', उन्हें भी इसका कोई अंदाजा नहीं था.

 


2.5 महीने तक पता ही नहीं चला कि प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह


पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में भारती ने बताया कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में 2.5 महीने बाद पता चला क्योंकि उनका वजन बढ़ गया था. उससे पहले वह बिना किसी जानकारी के खा रही थीं, शूटिंग कर रही थीं, इधर-उधर भाग रही थीं और डांस दीवाने पर डांस कर रही थीं. लेकिन, उसने सोचा कि उसे घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए.

 

उन्होंने आग कहा, 'तो मैंने टेस्ट नीचे रख दिया और बाहर आ गई, जब मैं वापस गई और दो लाइनें देखीं तो मैंने हर्ष को इसके बारे में बताया. तो यह हमारे लिए एक सरप्राइज था. हमने यह प्लान नहीं किया था कि यह बच्चा पैदा करने का सही समय है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp