Search

Laughter Chefs 3  : एक ही लड़की पर आया अभिषेक-समर्थ का दिल, प्रोमो वीडियो वायरल

Lagatar desk : लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ इस समय लगातार सुर्खियों में है. शो का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के सामने एक्ट्रेस जन्नत जुबैर पर अपना प्यार जताते दिख रहे हैं.

 

 

एक ही लड़की पर फिदा हुए अभिषेक और समर्थ

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किचन टास्क के दौरान दोनों जन्नत के साथ रोमांटिक अंदाज़ में बातें कर रहे हैं. यह देखकर पास में मौजूद ईशा मालवीय पहले तो हैरान होती हैं और फिर दोनों की नोक-झोंक देखते रह जाती हैं.अली गोनी भी इस तिकड़ी को छेड़ते नजर आते हैं. वह अभिषेक और समर्थ को छोटू कहकर माहौल और मजेदार बना देते हैं, जिससे सेट पर खूब हंसी-ठिठोली होती है.

 

जन्नत जुबैर संग मजाकिया फ्लर्टिंग

प्रोमो में समर्थ जुरेल जन्नत से कहते हैंल -जान, जानू… इसमें टमाटर डलेंगे. इस पर सब हंस पड़ते हैं. इसके बाद वह ड्रामा करते हुए कहते हैं कि उनकी आंख में कुछ चला गया है, और जन्नत उनकी मदद करती हैं.यह देखकर अभिषेक कुमार भी जन्नत के पास जाकर कहते हैं कि उन्हें भी मदद चाहिए. यह पल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

दोनों को हमेशा पसंद आती है एक ही लड़की

अगले सीन में अभिषेक हंसते हुए कहते हैं कि उन्हें और समर्थ को हमेशा एक ही लड़की पसंद आती है. इस पर समर्थ तुरंत बोलते हैं -नहीं… तुम मेरी मोहब्बत हो गौरतलब है कि अभिषेक और समर्थ, दोनों ही पहले ईशा मालवीय संग रिलेशन में रह चुके हैं. अब तीनों अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन शो में उनकी तकरार और मजाकिया केमिस्ट्री लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है.

 

शो की स्टार कास्ट

इस सीजन में भारती सिंह के साथ कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं, जिनमें शामिल हैं -कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अली गोनी, जन्नत जुबैर, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, करण कुंद्रा, एल्विश यादव, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, ईशा मालवीय, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी. कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया है -टीम छुरी और टीम कांटा,जिससे शो का मुकाबला और ज्यादा मजेदार हो गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp