Search

लाफ्टर शेफ्स 3’ : भारती सिंह को मजाक करना पड़ा भारी, आयशा खान पर टिप्पणी से  भड़के दर्शक

Lagatar desk : भारती सिंह इन दिनों रियलिटी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ को होस्ट कर रही हैं. शो में वह मेहमानों के साथ मस्ती और गपशप करती नजर आती हैं, लेकिन हाल ही में एक एपिसोड के दौरान की गई उनकी टिप्पणी विवाद का कारण बन गई.शो में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की टीम प्रमोशन के लिए पहुंची थी, जहां भारती द्वारा एक्ट्रेस आयशा खान के लुक पर की गई टिप्पणी को दर्शकों ने बॉडी शेमिंग करार दिया.

 

आयशा खान के लुक पर भारती की टिप्पणी


एपिसोड में वारिना हुसैन, आयशा खान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी ने सेट पर एंट्री की और फिल्म के गाने ‘पहली उड्डी फुर्र’ पर डांस किया. इसके बाद भारती सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा,जब सारी हीरोइन आईं ना, मुझे आयशा को देखकर लगा कृष्णा फिर से आ गया, क्योंकि उसकी तरह लंबी-चौड़ी है.

 

इस टिप्पणी के बाद आयशा खान असहज नजर आईं और अपना पेट ढकते हुए कपिल शर्मा की ओर जाती दिखाई दी. कपिल शर्मा ने तुरंत भारती से पूछा,ये तारीफ थी या क्या वहीं पारुल गुलाटी ने भी कहा,आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था. इस पर भारती ने जवाब दिया माफ करें, मैं प्रेग्नेंट हूं.

 

सोशल मीडिया पर भड़के लोग


इस एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद भारती सिंह को जमकर ट्रोल किया जाने लगा. कई यूजर्स ने आयशा खान के शरीर को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई.

 

एक यूजर ने लिखा -भारती शो में अक्सर महिलाओं के साथ बदतमीजी से पेश आती हैं. जो खुद अपने लुक को लेकर मशहूर रही हों, वो किसी और की बॉडी शेमिंग कैसे कर सकती हैं?
एक अन्य यूजर ने लिखा -यह बिल्कुल भी मजेदार नहीं था और मोटे शरीर वाली महिलाओं के प्रति अपमानजनक था. आयशा तो वैसे भी मोटी नहीं हैं.एक तीसरे कमेंट में लिखा गया -मुझे आयशा के लिए बहुत बुरा लगा. यह कमेंट बेहद अजीब और असंवेदनशील था.

 

किस किसको प्यार करूं 2’ का बॉक्स ऑफिस हाल


फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के साथ आयशा खान, वारिना हुसैन, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और मनजोत सिंह नजर आ रहे हैं. अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. कड़े मुकाबले के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और चार दिनों में करीब 8.15 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई है.

‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की सेलिब्रिटी जोड़ियां


वहीं, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में कई नई सेलिब्रिटी जोड़ियां देखने को मिल रही हैं, जिनमें विवियन डीसेना–ईशा सिंह, एल्विश यादव–ईशा मालवीय, करण कुंद्रा–तेजस्वी प्रकाश और गुरमीत चौधरी–देबिना बनर्जी शामिल हैं. यह शो जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है और कलर्स टीवी पर भी प्रसारित किया जाता है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp