Lagatar desk : कुकिंग कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के तीसरे सीजन में इस बार भी मस्ती और हंगामे का तड़का खूब लग रहा है. शो में कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जो खाना बनाने से ज्यादा मस्ती में लगे रहते हैं.
इसी वजह से होस्ट भारती सिंह ने एक मजेदार ट्विस्ट लाते हुए ईशा मालवीय, ईशा सिंह, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल के पैरेंट्स को सेट पर बुला लिया. इसके बाद शो में डांट, फटकार और हंसी का जोरदार मिश्रण देखने को मिला.
Lagegi humare chefs ki asli class jab kitchen mein hogi unke gharwalon ki entry!
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) December 2, 2025
Dekhiye #LaughterChefs Unlimited Entertainment Season 3 only on #JioHotstar aur Shanivaar aur Ravivaar 9 baje on #ColorsTV pic.twitter.com/p00tvcRRdV
लाफ्टर शेफ्स 3 का वायरल प्रोमो
कलर्स टीवी के इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. इस हफ्ते के एपिसोड में शो के बिगड़े बच्चे -ईशा मालवीय ,ईशा सिंह ,अभिषेक कुमार समर्थ जुरैल .की पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होते दिखेगी, जहां उनके पैरेंट्स उनके कारनामों की शिकायतें सुनने आएंगे.
प्रोमो में भारती सिंह घोषणा करती हैं कि इस सीजन के बिगड़े बच्चों की PTM होगी. इसके बाद सेट पर ईशा सिंह की मां, समर्थ जुरैल के पिता, अभिषेक कुमार के पिता और ईशा मालवीय की मां की एंट्री होती है, जिसे देखकर कंटेस्टेंट और दर्शक दोनों हैरान रह जाते हैं.
ईशा मालवीय की मां बोली -नालायक लड़की पैदा कर दी
भारती, ईशा मालवीय की शिकायत करते हुए उनकी मां से कहती हैं कि शो में वह कोई काम नहीं करती, बस इधर-उधर घूमती रहती हैं. यह सुनकर ईशा की मां मजाकिया अंदाज़ में कहती हैं,मुझे विश्वास नहीं हो रहा… नालायक लड़की पैदा कर दी. कुछ बनाना नहीं आता इस पर पूरे सेट पर हंसी का माहौल बन जाता है.
कृष्णा ने उड़ाया समर्थ जुरैल के पिता का मज़ाक
इसके बाद समर्थ जुरैल के पापा से कृष्णा अभिषेक पूछते हैं कि वह क्या ढूंढ रहे हैं. वे जवाब देते हैं -मैदा .इस पर कृष्णा हंसी-मजाक में कहते हैं,अपना बेटा ठीक से नहीं किया पैदा, ढूंढ रहे हो मैदा यह वन-लाइनर प्रोमो में सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है.
कहां देखें लाफ्टर शेफ्स 3
लाफ्टर शेफ्स’ का तीसरा सीजन पिछले महीने से ऑनएयर है. जो कलर्स चैनल पर हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे ओटीटी जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
लाफ्टर शेफ्स 3 की कास्ट
इस सीजन में कई पॉपुलर चेहरे नजर आ रहे हैं-तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, समर्थ जुरैल, अभिषेक कुमार, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, ईशा सिंह, विवियन डिसेना, ईशा मालवीय, एल्विश यादव, जन्नत जुबैर, अली गोनी, गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment