Ranchi : 13 फरवरी सोमवार को स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन आरयू में पांच दिवसीय राष्ट्रीय विमर्श ‘जोहार’ कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ. केइएस कॉलेज के दो शिक्षकों आशीष रिछार्या तथा युवती नंदू के नेतृत्व में छात्रों की टीम आरयू के मास कॉम परिसर पहुंची. यहां मुबंई से आये छात्रों का आरयू मास कॉम की टीम ने गर्मजोशी से झारखंडी परंपरा के अनुसार ढोल मांदर के साथ स्वागत किया. सभी को झारखंडी गमछा ओढाया गया. इसके बाद विभाग के ऑडिटोरियम में पीएफए विभाग के छात्रों द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया. कुलगीत के बाद परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट विभाग की छात्रा ने शिव वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर सभागार में सबों को अभिभूत कर दिया. स्वागत से केइएस कॉलेज के शिक्षक और छात्र गदगद हो गए. शिक्षिका युवती नंदू खुद को रोक नहीं पाईं और कहा कि ऐसा स्वागत हुआ कि हम अभिभूत हो गए.
इसे भी पढ़ें : ‘शुभम संदेश’ पड़ताल : शिक्षा माफियाओं के हैं कई रूप, पैसे लेकर हो जाते हैं चुप
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरयू के कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा व अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया. यह कार्यक्रम आरयू के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मुबंई युनिवर्सिटी के केइएस श्राफ कॉलेज के आये छात्रों की टीम के साथ कराया जा रहा है.
जोहार कार्यक्रम पर किसने क्या कहा
पीजी अंग्रेजी विभाग के हेड तथा मास कॉम के उपनिदेशक डॉ. विष्णु चरण महतो ने अपने सभी का स्वागत किया और कहा कि आज रांची विश्वविद्यालय तथा मास कॉम विभाग के लिये यह गर्व एवं उपलब्धि का दिन है.
मास कॉम के निदेशक प्रो. डॉ. बी.पी सिन्हा ने इस विमर्श कार्यक्रम को छात्रों के लिये बहुत ही नया और ज्ञानप्रद बताया. उन्होंने कहा कि आरयू और मास कॉम के लिए यह राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम एक उपलब्धि है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं, इससे आपको बहुत ही फायदा होने वाला है.
डॉ. आशीष रिछार्या ने कहा कि हम आरयू के साथ एक बहुत अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और इस सहयोग से फिल्म तथा डॉक्यूमेंट्री निर्माण में हम कुछ नया करेंगे. क्योंकि हमें कहानियां और मुद्दे झारखंड जैसे राज्यों से ही प्राप्त होते हैं. इन्हीं कहानियों पर हम मुबंई में फिल्में बनाते हैं. शिक्षिका युवती नंदू ने कहा कि यहां आकर आपके स्वागत से हम अभिभूत हुये. हम न्यू मीडिया, न्यू सिनेमा, साहित्य पर बहुत कुछ रचनात्मक करने जा रहे हैं.
आरयू के वोकेशनल की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. स्मृति सिंह ने कहा कि स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मुबंई युनिवर्सिटी के छात्र यहां आए हैं. आप सबों का स्वागत है. आप झारखंड आये हैं तो झारखंड के बारे में बहुत कुछ जानेंगे वैसे ही हमारे छात्र मुंबई जायेंगे तो वहां के बारे में जानेंगे. इस तरह हम छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मंच प्रदान कर रहे हैं. अब कुलपति आरयू के नेतृत्व में हम कल्चरल टूर के साथ ही अकादमिक टूर भी आयोजित कर हैं.
छात्रों को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के पूर्व कुलपति डॉ. एस.पी. सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि मैं स्वयं तो जियोलॉजी का प्राध्यापक रहा और सदैव पत्थरों और चट्टानों को समझता समझाता रहा, पर आज इस तरह के कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत नयापन सा लग रहा है. वहीं दूरदर्शन के पूर्व निदेशक पी.के. झा ने भी छात्रों को संबोधित किया और शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम के पहले दिन बीजू टोप्पो और मेघनाद की फिल्में सोहराई और गाड़ी लोहरदगा मेल दिखाई गयी. साथ ही उन्होंने छात्रों को फिल्म तथा डॉक्युमेंट्री निर्माण की बारीकियों को भी बताया.
कार्यक्रम का संचालन मास कॉम की छात्रा अंशिता ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरयू के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा के अलावा , रजिस्ट्रार डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा, डीएसडब्ल्यू डॉ. जी.एस झा, सीसीडीसी डॉ. पी.के झा, प्रॉक्टर डॉ. बी.आर झा, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ. स्मृति सिंह, मुंबई से आये छात्रों शिक्षकों की टीम के अलावा आरयू मास कॉम, जेवियर कॉलेज, आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : रफ्तार का कहर, खाई में गिरी बलेने, 2 लोगों की मौत 1 घायल