Ranchi : 11 एकड़ जमीन को लेकर लवकुश शर्मा ने कराई थी, कालू लामा की हत्या, नहीं करवाता तो खुद मारा जाता. मोरहाबादी में पिछले दिनों हुए गैंगवार में गिरफ्तार आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जेल जाने से पूर्व आरोपियों ने बताया कि अपराधी लवकुश शर्मा ने अपराधी कालू लामा की हत्या इसलिए करवाई, क्योंकि वह एदलहातू में विवादित 11 एकड़ जमीन को बेचने में लगा था, लेकिन उसके आगे कालू लामा बाधा उत्पन्न कर रहा था. लवकुश और कालू लामा एदलहातू में ही जमीन की दलाली करते थे. इस कारण दोनों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. लवकुश 11 एकड़ जमीन डीलिंग करके उसे बेचने की तैयारी में था. इसके एवज में करीब पौने दो करोड़ रुपए उसे कमीशन के तौर पर मिलते. इनसे में वह करीब 20 लाख रुपए एडवांस में ले चुका था, लेकिन कालू लामा अचानक उस जमीन को बेचने में रोड़ा डालने लगा. वह भी उसमें अपना कमीशन मांग रहा था. धमका कर पांच लाख रुपए ले भी चुका था. जब इसकी जानकारी मिलने पर लवकुश शर्मा ने पहले उसे समझाया, लेकिन वह पीछे हटने के बजाय उससे उलझ गया.
कालू करना चाहता था लवकुश की हत्या करना, लेकिन लव कुश ने पहले कर दी हत्या
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि कालू लामा और लवकुश के बीच जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि कालू लामा ने लवकुश की हत्या कराने की तैयारी कर ली थी, लेकिन, इससे पहले ही लवकुश ने उसकी हत्या की प्लानिंग कर डाली और शूटरों को बुलवा उसे मरवा दिया. जेल जाने से पहले हत्या में शामिल आरोपियों ने बताया है कि लवकुश ने उन्हें ज्यादा पैसे भी नहीं दिए थे. किसी को दो हजार तो किसी को चार हजार रुपए ही मिले थे. हत्या के बाद 20-20 हजार रुपए देने की बात थी.
इसे भी पढ़ें – बगदादी">https://lagatar.in/the-new-leader-of-islamic-state-died-like-baghdadi-ended-the-family-when-surrounded-himself-died/">बगदादी
की तरह मरा इस्लामिक स्टेट का नया सरगना, घिरने पर परिवार को किया खत्म, खुद भी मरा [wpse_comments_template]
Leave a Comment