Search

हेमंत राज में कानून व्यवस्था चौपट, रांची मॉब लिंचिंग की हो न्यायिक जांच- बीजेपी

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने राजधानी रांची में हुए मॉब लिंचिंग में युवक की हत्या मामले में हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. सरेआम घटनाएं हो रही हैं और सरकार से लेकर प्रशासन तक मौन धारण किये है. प्रदेश की जनता डर के साये में जीने को विवश है. देखें वीडियो- <iframe दीपक प्रकाश ने कहा की सरकार और प्रशासन की निष्क्रियता के कारण लोग बेधड़क कानून को हाथ में ले रहे हैं. राजधानी रांची के सघन आबादी वाले  इलाके में 40 से 50 लोगों द्वारा युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. यह प्रशासन तंत्र का फेल होना दर्शाता है. यह शुद्ध रूप से प्रशासनिक विफलता और राज्य में अपराधियों के बढ़ते मनोबल का परिणाम है. इसे भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-inaugurated-50-nandghars-in-bokaro-online/35624/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन ने बोकारो में 50 नंदघरों का ऑनलाइन किया उद्घाटन

पुलिस कस्टडी में पिटाई

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर युवक की पीट-पीट कर हत्या की घटना दर्शाता है कि सुदूरवर्ती इलाकों में क्या होता होगा. यह पहली घटना है जब राजधानी रांची में किसी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. उन्होंने कहा कि युवक के परिजनों की माने तो पुलिस ने भी कस्टडी में लेकर पिटाई की है. जो कि कस्टोडियन डेथ के समान है. इसे भी पढ़ें-  हजारीबाग">https://lagatar.in/two-foreign-prisoners-escaped-from-hazaribagh-jail-by-dodging-police-team-in-search/35595/">हजारीबाग

जेल से चकमा देकर दो विदेशी कैदी फरार, खोज में लगी पुलिस टीम

दोषियों को सजा मिले

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में स्थिति बद से बदतर है. अपराधियों का मनोबल हेमंत सरकार में सातवें आसमान में है. राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले, हत्या, डायन बिसाही, उग्रवादी घटनाएं, लूट, डकैती के आंकड़े डराने वाले हैं. कहा कि युवक घर का इकलौता कमानेवाला सदस्य था. परिवार को उचित मुआवजा व दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इसे भी पढ़ें-  बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-sp-issued-guidelines-to-police-station-heads-in-monthly-crime-review-meeting/35714/">बोकारो:

मासिक क्राइम समीक्षा बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को जारी किया दिशा-निर्देश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp