Search

राज्य मे कानून-व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों से भी वसूली कर रही पुलिस- बाबूलाल

रांची बंद को बताया पूरी तरह सफल Ranchi : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अनिल टाइगर की  हत्या के विरोध में गुरुवार को आहूत रांची बंद को पूरी तरह सफल बताया है. कहा कि रांची की जनता, व्यापारी, बुद्धिजीवी, वाहन चालक, स्कूल, मजदूर समेत सभी वर्गों ने बंद का व्यापक समर्थन किया. मरांडी ने इसके लिए सभी का आभार जताया.  उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा के सवाल पर भाजपा का सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रहेगा. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी आम आदमी को निशाना बना रहे हैं, मुख्यमंत्री चैन से सो रहे हैं. राज्य की पुलिस अपना काम छोड़कर और काम में व्यस्त है. पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई न कर उनसे भी वसूली करती है. राज्य की कानून व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ रही. राज्य में पुलिस के संरक्षण में खनिजों,कोयला आदि की अवैध तस्करी हो रही.सैकड़ों ट्रक किया रोज राज्य से बाहर अवैध तरीके से भेजे जा रहे. राज्य में जमीन की अवैध लूट हो रही जिसमें सरकार के लोग शामिल है. सभी दलालों,गुंडों,बदमाशों से थानेदार पैसे की वसूली करते हैं. ये सारी चीजें मुख्यमंत्री को देखना चाहिए, इसपर कार्रवाई करनी चाहिए तब कही कानून व्यवस्था ठीक होगी लेकिन ऐसा लगता है मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं है.

दीपक प्रकाश, आदित्य साहू  ने परिजनों से की मुलाकात

भाजपा के तीनों राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू व डॉ प्रदीप वर्मा शुक्रवार को दिल्ली से रांची पहुंचे और स्वर्गीय टाइगर के घर पर शोकाकुल परिजनों से भेट की. उन्होंने राज्य सरकार से टाइगर के हत्यारों को गिरफ्तार कर अविलंब कड़ी सजा दिलाने की मांग की.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp