Rohtas: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सक्रिय हैं. इसी क्रम में वे कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में सासाराम पहुंचे. वहां तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. तेजस्वी ने नीतीश को महंगाई और बेरोजगारी पर घेरा और नीतीश कुमार को ही बिहार के पिछड़ेपन का कारण बता दिया. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है कि बिहार बेरोजगारी और गरीबी में पिछड़े राज्यों में शामिल है. कहा कि हम देख रहे हैं कि मौजूदा सरकार से कई बार अनुरोध किया जा चुका है लेकिन आज सबकुछ सिर्फ गुजरात को दिया जा रहा है. वहीं नीतीश ने विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर चुप्पी साध ली है. कहा कि लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. इसका असर सीधा महिलाओं पर पड़ रहा है. बचत नहीं हो पाता है. हर चीज महंगी होती जा रही है. इसलिए राजद की सरकार आने पर बिहार में माई-बहिन योजना लागू किया जाएगा. महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. तेजस्वी ने कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा. कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर एकदम समाप्त हो चुका है. भ्रष्टाचार की गंगोत्री से ब्लॉक स्तर तक के लोग परेशान हो चुके हैं. मौजूदा सरकार में मैट्रिक से लेकर के बीपीएससी तक की कोई भी परीक्षा ढंग से नहीं पा रही है. पेपर लीक का विरोध करने पर छात्रों पर लाठी बरसते हैं. उन्होंने नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए कहा कि एक ही बीज को बार-बार बोने से जैसे खेत बंजर हो जाता है वैसे ही नीतीश कुमार के बार-बार सत्ता में आने से बिहार उसी हाल में है. इसलिए हमें इसे बदलना होगा. इसे भी पढ़ें – गौतम">https://lagatar.in/gautam-adani-reached-prayagraj-with-his-wife-preeti-adani-and-served-bhandara-in-the-iskcon-pandal-of-maha-kumbh/">गौतम
अडानी पत्नी प्रीति अडानी के साथ प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा की…. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त हो चुका हैः तेजस्वी यादव

Leave a Comment