Search

रांची  सिविल कोर्ट में वकील के साथ मारपीट, वकीलों में आक्रोश

Ranchi : रांची  सिविल कोर्ट में अधिवक्ता और क्लाइंट के बीच मारपीट हुई है. जानकारी के मुताबिक, रांची सिविल कोर्ट के वकील और रांची जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री के साथ मारपीट हुई है. अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के बाद रांची सिविल कोर्ट के अन्य वकीलों में आक्रोश का माहौल है. इस घटना के बाद अधिवक्ता पवन खत्री और बार के अन्य सदस्य और पदाधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे हुए हैं. जहां मारपीट करने वाले क्लाइंट के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया चल रही है.  

संजय विद्रोही को भी चोट लगी

रांची सिविल कोर्ट के वकीलों के मुताबिक, बीच बचाव करने गये रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही को भी चोट लगी है. मारपीट की घटना के बाद रांची सिविल कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल है. मारपीट की घटना न्यू फोर्टिन कोर्ट बिल्डिंग के पास हुई है. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/six-thousand-crore-coal-scam-in-gujarat-6-million-tonnes-of-coal-disappeared-midway-sold-in-other-states/">गुजरात

में छह हजार करोड़ का कोयला घोटाला !  60 लाख टन कोयला बीच रास्ते से हुआ गायब, दूसरे राज्यों में बेचा गया
wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp