Search

एफआईआर के लिए वकील को 3 दिन काटने पड़े थाना के चक्कर

Ranchi: कोर्ट में  लोगों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता खुद ही न्याय पाने के लिए थानों का चक्कर काटने पर मजबूर हैं. झारखंड हाईकोर्ट के वकील विनीत के मुताबिक मामला रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां कार दुर्घटना के बाद एफआईआर दर्ज कराने के लिए उन्हें 3 दिनों तक थाने का चक्कर लगाना पड़ा था. तब जा कर उनकी प्राथमिकी दर्ज हुई. इसे भी पढ़ें -नाबालिग">https://lagatar.in/the-body-of-a-minor-was-recovered-from-the-well-the-family-had-registered-a-case-of-missing/27141/">नाबालिग

का कुएं से शव बरामद, परिजनों ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का मामला

3 दिनों तक थाने के लगाने पड़े थे चक्कर

अधिवक्ता विनीत बारिस एक्का के मुताबिक 10 फरवरी की रात सड़क पर खड़ी उनकी आल्टो कार में किसी गाड़ी ने टक्कर मारी ,टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना के बाद आनन फानन में विनीत अरगोड़ा थाने एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे. लिखित आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी. लेकिन अधिवक्ता विनीत का आरोप है की आवेदन दिए जाने के 3 दिन बाद भी उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई की गई है और न ही उनके आवेदन को दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें -जम्मू">https://lagatar.in/ghulam-nabi-azad-termed-the-incident-of-removal-of-article-370-from-jammu-kashmir-as-a-surprise/27098/">जम्मू

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने को अचंभित करने वाली घटना करार दिया  गुलाम नबी आजाद ने

टक्कर मारने वाली कार उच्च पदाधिकारी के नाम है रजिस्टर्ड

आवेदक के मुताबिक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी है जो एक उच्च पदाधिकारी के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसलिए आवेदन दिए जाने के बाद भी इस पूरे मामले की लीपापोती की कोशिश की जा रही है. इसे भी पढ़ें -कोलकाता">https://lagatar.in/criminals-shot-gold-businessman-in-bus-going-from-kolkata-to-nawada-escaped-carrying-a-bag-full-of-jewelry/27134/">कोलकाता

से नवादा जा रही बस में अपराधियों सोना कारोबारी को मारी गोली, जेवर से भरा बैग लेकर हुआ फरार

थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है

वहीं अरगोड़ा थाना प्रभारी के मुताबिक मामले में नियमसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गयी है. लेकिन घटना के दिन बाद एफआईआर दर्ज किया जाना अपने आप मे काफी गम्भीर मामला लगता है. और सवाल ये उठता है कि जब न्याय दिलाने वाले वकीलों को थाने के चक्कर लगाना पड़ रहा है. तो आम लोगों को कितनी परेशानी उठानी पड़ती होगी. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-cji-said-courts-are-out-of-the-reach-of-common-man-powerful-people-are-trying-to-tarnish-the-image-of-judges/27131/">पूर्व

सीजेआई ने कहा, अदालतें आम आदमी की पहुंच से बाहर, ताकतवर लोग जजों की छवि खराब करने में जुटे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp