Ranchi : रांची सिविल कोर्ट के जज मधुरेश कुमार वर्मा के कृत्य की शिकायत रांची जिला बार एसोसिएशन से की गई है. सिविल कोर्ट के 50 से ज्यादा वकीलों ने RDBA को दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि जज मधुरेश कुमार वर्मा का व्यवहार बचाव पक्ष के वकीलों के प्रति अच्छा नहीं रहता और वह बचाव पक्ष के वकीलों के साथ साथ गवाहों के साथ भी दुर्व्यवहार पूर्ण रवैया रखते हैं.
वकीलों के साथ एसोसिएशन ने आपात बैठक की
एसोसिएशन को मिले इस पत्र के बाद सोमवार को वकीलों के साथ एसोसिएशन ने आपात बैठक की. इसके साथ ही इस मुद्दे पर रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्याययुक्त के साथ भी बातचीत की गई. एसोसिएशन ने सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश को एक मांग पत्र भी सौंपा. जिसमें जज मधुरेश वर्मा को आचरण में सुधार करने और उनके ट्रांसफर की मांग की गई. मधुरेश वर्मा रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायुक्त 16 हैं. उन्हें NIA की स्पेशल कोर्ट का जिम्मा मिला हुआ है. जिला प्रधान न्यायुक्त ने वकीलों को आश्वासन दिया कि वकीलों की मर्यादा का पूरा ख़्याल रखा जाएगा. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जिस न्यायाधीश की शिकायत की गई है वह भविष्य में वकीलों के प्रति अपना आचरण बेहतर रखेंगे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड विधानसभा का बजट सत्र : राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, राष्ट्रगान के दौरान 7 अधिकारी बैठे रहे
[wpse_comments_template]