Search

लॉयर्स फोरम ने राज्यपाल,चीफ जस्टिस, CM और CS को लिखा पत्र,“अधिवक्ता राजीव कुमार को धमकी देने वाले रांची DC पर हो कार्रवाई”

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के चर्चित अधिवक्ता राजीव कुमार को ऑल इण्डिया लॉयर्स फोरम का साथ मिला है. पिछले दिनों रांची डीसी द्वारा अधिवक्ता राजीव कुमार को धमकी दिए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद ऑल इंंडिया लॉयर्स फोरम ने राज्यपाल, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, मुख्यमंत्री, सीएस और डीजीपी को पत्र लिखा है. लॉयर्स फोरम के महासचिव सत्येंद्र प्रसाद द्वारा उक्त लोगों को लिखे गए पत्र के माध्यम से अधिवक्ता राजीव कुमार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है. इसके साथ ही पूरे मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की भी मांग की गई. लॉयर्स फोरम ने अधिवक्ता राजीव कुमार के साथ हुई घटना की निंदा की है. साथ ही रांची डीसी को बर्खास्त करने की भी मांग राज्यपाल, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री से की गई है. इसे भी पढ़ें-RDBA:">https://lagatar.in/rdba-after-losing-the-election-the-candidates-are-silent-on-the-issues-related-to-lawyers-only-the-current-members-are-playing-the-role-of-the-opposition/">RDBA:

चुनाव हारने के बाद वकीलों से जुड़े मुद्दों पर चुप हैं उम्मीदवार, वर्तमान सदस्य ही निभा रहे विपक्ष की भूमिका
बता दें कि पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने रांची के उपायुक्त छवि रंजन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने हाईकोर्ट में कहा है कि सरकार के उच्च पदस्थ लोगों और कथित रूप से करीबियों का नाम लेकर रांची के उपायुक्त ने उन्हें डराने का काम किया. उपायुक्त ने उनसे (राजीव कुमार से) कहाः संवैधानिक पद पर आसीन कुछ प्रमुख व्यक्तियों के विरुद्ध जनहित याचिका दाखिल करने से परहेज करें. अन्यथा उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा. अधिवक्ता राजीव कुमार, शिवशंकर शर्मा के वकील हैं. शिवशंकर शर्मा ने सरकार के उच्च पदस्थ लोगों के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दाखिल की है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-9th-april-panchayat-elections-in-jharkhand-in-four-phases-announcement-of-reward-against-human-traffickers-pakistan-uproar-before-vote-flag-march-in-sensitive-areas-of-ranchi/">शाम

की न्यूज डायरी।। नौ अप्रैल ।। झारखंड में चार चरणों में पंचायत चुनाव ।। मानव तस्कर के खिलाफ इनाम की घोषणा ।। पाकिस्तान : वोट से पहले हंगामा ।। रांची के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च ।।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp