झारखंड HC में सुनवाई के लिए पहुंचे वकीलों को रोका गया!

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में कॉलेजियम सदस्य में शामिल जजों का विरोध सोमवार को भी जारी है. सरकार की ओर से महाधिवक्ता के निर्देश पर सरकारी अधिवक्ता मामलों की सुनवाई में शामिल होने के लिए कॉलेजियम के सदस्य जजों की कोर्ट में पहुंचे. इस दौरान, एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने न्यायालय कक्ष के बाहर सभी अधिवक्ताओं से निवेदन और थोड़ी तकरार हो गयी. जिसके बाद उन्हें न्यायालय कक्ष में प्रवेश करने से रोका गया. फिलहाल हाईकोर्ट में सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. इस बीच एडवोकेट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के वकीलों से अपील की है कि कॉलेजियम सदस्य में शामिल जजों की कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज न करवाएं.
Leave a Comment