Search

शोषितों की आवाज बुलंद करने वाले नेता लालू को षड्यंत्र कर भेजा गया जेल- RJD

Ranchi: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिये जाने के बाद पार्टी के नेता हमलावर हैं. 12 फरवरी को पटना से शुरू हुआ सदस्यता अभियान 16 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची पहुंची है. जिसके बाद राजद के नेता संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कमर कस चुके हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची में हैं. ऐसे में आरजेडी की हाई प्रोफाइल बैठक राजद प्रदेश मुख्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में सभी पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रदेश के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और सक्रिय सदस्य को आमंत्रित किया गया था. बैठक को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने संबोधित किया. इस दौरान राज्य के कई वरीय नेता भी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-14-cyber-criminals-arrested-26-mobiles-seized/">देवघर

: 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 26 मोबाइल जब्त

जन-जन तक पहुंचाना है लालू यादव का नीति सिद्धांत

झारखंड प्रदेश राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि राज्य में संगठन को पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक मजबूत करना है. इसके लिए राज्य के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे सुप्रीमो ने दबे-कुचलों की आवाज को उठाने का काम किया. उन्हें बोलने का अधिकार दिया और आज ऐसे नेता को षड्यंत्र के तहत फंसा कर जेल भेजा गया है. संजय ने पार्टी नेताओं के मंत्र देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाइए और लालू प्रसाद यादव की नीति-सिद्धांत को जन-जन तक फैलाने का काम करें, तभी संगठन मजबूत होगा.

सदस्यता अभियान में लग जाएं राजद के नेता

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने गरीबों की लड़ाई लड़ते हुए सद्भावना कायम किया है. लालू ने न्याय की धारा को आगे बढ़ाने का काम किया है. जयप्रकाश ने कहा कि देश और बिहार में लालू ने किसी को दबाया नहीं, जिसे दबाया गया उसके साथ मजबूती से खड़ा हुए. उन्होंने लालू को व्यक्ति नहीं बल्कि व्यक्तित्व बताया. जयप्रकाश नारायण ने कहा कि झारखंड में भी सदस्यता अभियान को गति देना है. इसके लिए सदस्यता अभियान में हर कार्यकर्ता को पूरी मुस्तैदी के साथ लगना होगा. इसे भी पढ़ें-कोरोनाकाल">https://lagatar.in/graph-of-school-going-students-dropped-during-corona-period-some-driving-rickshaw-some-forced-to-choose-wood/">कोरोनाकाल

में गिरा स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स का ग्राफ, कोई चला रहा रिक्शा, तो कोई लकड़ियां चुनने को मजबूर

सभी के सहयोग से संगठन होगा मजबूत

वहीं राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने कहा कि 12 फरवरी को सदस्यता अभियान की शुरुआत लालू यादव और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हुआ था. यह अभियान 30 जून तक चलेगा. झारखंड के 24 जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाना है, ताकि सदस्यता अभियान आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रखंड में जाकर निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाएंगे और संगठनात्मक चुनाव को संपन्न कराएंगे. भोला ने कहा कि झारखंड के सभी विधानसभा में युद्ध स्तर पर अभियान चलाना है. झारखंड में 25 लाख सक्रिय सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है.

इन्होंने किया संबोधित

वहीं गोड्डा पूर्व विधायक और पार्टी के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि ईमानदारी पूर्वक संगठन को मजबूत करना है. एक-एक व्यक्ति को लालू यादव समझना है और उनके हाथों को मजबूत करना है. हर बूथ पर सदस्य बनाना है. पूर्व मंत्री और प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश पासवान ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी जिलों में कार्यक्रम होगा  हर जिला में जाएंगे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाने का काम करेंगे. ताकि संगठन आगे बढ़े. इसे भी पढ़ें-लोन">https://lagatar.in/the-assets-of-the-associate-company-of-abg-shipyard-implicated-in-the-loan-scam-increased-from-450-crores-to-3000-crores-in-a-month/">लोन

घोटाले में फंसी ABG Shipyard की सहयोगी कंपनी की संपत्ति एक माह में 450 करोड़ से बढ़ कर 3000 करोड़ हो गयी

इनकी रही उपस्थिति

बैठक को श्याम दास सिंह मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, बिजय यादव, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अनीता यादव, इम्तियाज हुसैन वारसी, गिरजानन्द सिंह चेरो, स्मिता लकड़ा, विजय यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूर्णेन्दु यादव, विजय राम ने सम्बोधित किया. बैठक में पिंकी यादव, सुनीता चौधरी, विजय महतो, वसीम अख्तर, अंजल किशोर, कमलेश यादव, पिंकी यादव, गायत्री देवी, अर्जुन यादव, अमरेंद्र यादव, गुलजार अंसारी, सूरज सिंह, बुध नारायण यादव,  गफ्फार अंसारी, गौरी शंकर यादव, फिरोज अंसारी, महावीर चंद्रवंशी, रामनाथ चंद्रवंशी, साहिल साहनी, शशि कुमार, राज अली, सहित प्रदेश पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जिला व महानगर अध्यक्ष सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp