इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-reprimanded-ratu-co-and-ordered-nagdi-co-to-remove-illegal-encroachment/">रांची
DC ने रातू CO को लगाई फटकार, नगड़ी सीओ को अवैध कब्जा हटाने का दिया आदेश
सरकार की गलत बयानी की आलोचना
बाबूलाल मरांडी ने सरकार की गलत बयानी की आलोचना की और कहा कि आज अपने ही देश में हिंदुओं को अपना त्यौहार मनाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने पत्थर चलाया और पेट्रोल बम फेंका, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, जबकि जिनके हाथ में अबीर रंग था, उन्हें पकड़कर अंदर कर दिया गया.विकास साहू के साथ मारपीट की निंदा
बाबूलाल मरांडी ने विकास साहू के साथ हुई मारपीट की भी निंदा की और कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि एफआईआर में यह लिखा गया है कि हिंदू ही आक्रमण करने जा रहे थे, जो कि गलत है. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-administration-strict-on-drink-and-drive-and-noise-pollution/">रांची:ड्रिंक एंड ड्राइव व ध्वनि प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, डीसी ने दिए कड़े निर्देश
Leave a Comment