Search

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने शिक्षक नियुक्ति पर उठाये सवाल, कहा-युवाओं की उम्मीदों का है अंत

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शिक्षक नियुक्ति पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कैबिनेट बैठक में हेमंत सरकार ने 8,900 टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के पद को सरेंडर करने का निर्णय लिया है. जब राज्य में शिक्षक के लाखों पद पहले से ही रिक्त हैं, तब टीजीटी और पीजीटी के 8,900 पदों को एक झटके में खत्म कर देना शिक्षित बेरोजगारों के साथ अन्याय है. यह प्रदेश के शिक्षा तंत्र को कमजोर करने का प्रयास है. बाबूलाल ने लिखा कि यह फैसला उन हजारों युवाओं की उम्मीदों का अंत है, जो सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. शिक्षक पदों को खत्म करने का दुष्प्रभाव विद्यार्थियों के भविष्य पर पड़ेगा. सरकार अविलंब इस निर्णय को वापस ले और जल्द से जल्द खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp