Search

नेता स्वार्थपूर्ण राजनीति कर सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब कर रहे : मंच

Adityapur : झारखंड में किसी न किसी रूप में झारखंड निर्माण के गठन से ही बाहरी-भीतरी के मुद्दे पर कभी स्थानीय नीति, कभी नियोजन नीति, कभी दखल दिहानी के नाम पर तो अब भाषा के नाम पर स्वार्थ पूर्ण राजनीति फल फूल रही है. नेताओं द्वारा राजनीति कर आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. जाति, पार्टी, भाषा के नाम पर लोगों में विभेद पैदा किया जा रहा है. यह बातें एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्रा ने कहीं. बुधवार को मंच की बैठक गम्हरिया स्थित घोड़ा बाबा मंदिर प्रांगण में हुई. इसमें मंच के 100 से अधिक महिला-पुरूष सदस्य शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-builders-association-complained-to-the-police-station-regarding-extortion-and-assault-from-the-builder/">आदित्यपुर

: बिल्डर से रंगदारी मांगने और मारपीट को लेकर बिल्डर्स एसोसिएशन ने थाना में की शिकायत
बैठक में निर्णय लिया गया कि भाषाई राजनीति को लेकर मंच मुख्यमंत्री से मांग करेगा कि झारखंड में सभी वर्गों के लिए सभी तरह की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि सभी लोग अमन चैन से रह सकें. भाषाई, स्थानीयता या नियोजन नीति हो, इसपर मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान लें. चूंकि वे सभी के मुख्यमंत्री हैं. उनकी जिम्मेवारी बनती है कि सभी को सुरक्षा, रोजी रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध कराएं. ऐसे में राज्य में भेदभाव कर झारखंड में अशांति और अराजकता का माहौल बनाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह की राजनीति से राज्य में विकास के कार्यों में बाधा पहुंचती है. मंच के सदस्यों ने सभी मंत्री, सांसदों, विधायकों व पार्टी नेताओं से मांग की है कि वे विकास के मुद्दे पर राजनीति न करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp