Hazaribagh: बच्छई व सिंघरावां के दर्जनों भाजपा नेताओं ने शनिवार को सांसद मनीष जायसवाल से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने सांसद को जीत की बधाई देते हुए दोनों पंचायत के दर्जनों गांवों के प्रमुख जनसमस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने जल्द ही जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेंद्र रजक ने बताया कि सांसद ने बराकर पुल के समीप श्मशान शेड व एक बोरिंग की मांग जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है. बीरेंद्र रजक ने बताया कि दर्जनों गांवों का शव बराकर में जलाया जाता है. यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए, जनहित में श्मशान शेड बहुत जरूरी है. मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र चद्रवंशी, जन्मेजय सिंह, राजेश यादव, बासुदेव यादव, बैजनाथ यादव सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - तिसरी">https://lagatar.in/2-news-from-giridih-including-vehicle-carrying-316-bottles-of-illicit-liquor-seized-in-tisri/">तिसरी
में 316 बोतल अवैध शराब लदा वाहन जब्त समेत गिरिडीह की 2 खबरें [wpse_comments_template]
हजारीबाग: भाजपा नेताओं ने सांसद मनीष जायसवाल से की मुलाकात

Leave a Comment