Ranchi: एचईसी क्षेत्र से बेदखल किए गए गरीब परिवारों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को जनसमस्या निराकरण मोर्चा की एक टीम ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मोर्चा के संयोजक राजेश लिंडा ने कहा कि प्रशासन और एचईसी प्रबंधन ने मिलकर सैकड़ों गरीबों के सिर से छत छीन ली है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस पुनर्वास योजना के इन परिवारों को जबरन उजाड़ दिया गया, जिससे वे सड़क पर जीवन यापन को मजबूर हो गए हैं. राजेश लिंडा ने इसे गरीबों के साथ गंभीर अन्याय बताते हुए कहा कि यह मानवाधिकारों का सीधा उल्लंघन है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि सभी बेदखल पीड़ितों का शीघ्र पुनर्वास किया जाए और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित किया जाए. इस अवसर पर कृष्णा कुमार, रामदयाल उरांव, नायका उरांव, रवि कुमार, संदीप महली, विनोद लोहरा, रवि सिंह, आशा देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी और रमिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -IIT-ISM">https://lagatar.in/iit-ism-students-created-history-1025-got-admission-in-campus-one-got-a-package-of-1-25-crores/">IIT-ISM
के छात्रों ने रचा इतिहास, 1025 का हुई कैंपस, एक को मिला सवा करोड़ का पैकेज

HEC जमीन से बेदखल पीड़ितों से मिले जनसमस्या निराकरण मोर्चा के नेता
